शुक्रवार 19 रमज़ान 1445 - 29 मार्च 2024
हिन्दी

कॉन्टेक्ट लेंस को सफाई के घोल में डालने के बाद इस्तेमाल करने से रोज़ा प्रभावित नहीं होता है

प्रश्न

क्या रोज़े के दौरान आँखों के लिए कॉन्टैक्ट लेंस का उपयोग करना जायज़ है? क्योंकि, जैसा कि आप जानते हैं, उन्हें साफ करने के लिए एक विशेष घोल में रखा जाता है? कृपया विस्तार से उत्तर दें।

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

रोज़े के दौरान कॉन्टैक्ट लेंस का उपयोग करना जायज़ है, और इससे कोई फर्क़ नहीं पड़ता कि उन्हें पहले सफाई के घोल में रखा जाता है ; क्योंकि इसमें सबसे खराब स्थिति यह हो सकती है कि इस घोल में से कुछ आँख में लीक हो जाए। इस प्रकार यह आँखों की बूँदों की तरह होगा, और विद्वानों के दो मतों में से सही मत के अनुसार, आँखों की बूँदों से रोज़ा नहीं टूटता है।

शैख इब्ने उसैमीन रहिमहुल्लाह ने फरमाया : “रोज़ेदार के लिए काजल (सुर्मा) का उपयोग करने, या अपनी आँखों में बूँदें डालने, या अपने कानों में बूँदें डालने में कोई आपत्ति की बात नहीं है, यहाँ तक कि अगर वह अपने गले में उसके स्वाद को महसूस करता है, तो इसके कारण उसका रोज़ा नहीं टूटता है ; क्योंकि यह भोजन या पेय नहीं है, और न ही भोजन या पेय के अर्थ में है। जबकि प्रमाण केवल खाने और पीने से मना करने के बारे में आया है। इसलिए जो उनके अर्थ में नहीं है, उसे उनके साथ शामिल नहीं किया जाएगा। हमने जो यह उल्लेख किया है, उसी को शैखुल-इस्लाम इब्ने तैमिय्यह रहिमहुल्लाह ने पसंद किया है और यही सही दृष्टिकोण है।” उद्धरण समाप्त हुआ।

“फिक़्हुल-इबादात” (पृष्ठ : 191)

तथा प्रश्न संख्या : (38023 ) भी देखें।

और अल्लाह तआला ही सबसे अधिक ज्ञान रखता है।

स्रोत: साइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर