मंगलवार 9 रमज़ान 1445 - 19 मार्च 2024
हिन्दी

इस साइट के बारे में

इस्लाम प्रश्न और उत्तर साइट एक विद्वानिक, शैक्षणिक और इस्लामी निमंत्रण संबंधी साइट है, जिसका उद्देश्य पर्याप्त रूप से विद्वानिक उत्तर और परामर्श प्रस्तुत करना है। इन उत्तरों का पर्यवेक्षण शैख मुहम्मद सालेह अल-मुनज्जिद हफ़िज़हुल्लाह करते हैं।

इस्लाम प्रश्न और उत्तर साइट

दृष्टि :

इस्लाम के बारे में ज्ञान का विश्वकोष

संदेश :

इस्लाम प्रश्न और उत्तर साइट एक विद्वानिक, शैक्षणिक और इस्लामी निमंत्रण संबंधी साइट है, जिसका उद्देश्य पर्याप्त रूप से विद्वानिक उत्तर और परामर्श प्रस्तुत करना है। इन उत्तरों का पर्यवेक्षण शैख मुहम्मद सालेह अल-मुनज्जिद हफ़िज़हुल्लाह करते हैं।

इस साइट पर शरीयत के या मनोवैज्ञानिक और सामाजिक मामलों में सभी प्रश्नकर्ताओं; मुसलमानों या उनके आलावा के प्रश्नों का स्वागत किया जाता है।

साइट का उद्देश्य :

1- इस्लाम का प्रसार और उसकी ओर आमंत्रण।

2 – शरई (धार्मिक) ज्ञान का प्रचार-प्रसार और मुसलमानों से अज्ञानता का उन्मूलन।

3 - शरई उत्तर और परामर्श प्रस्तुत करके लोगों की आवश्यकता को पूरा करना।

4- इस्लाम के बारे में संशय करने वालों के संदेहों का उत्तर देना।

5 - विद्वानिक, शैक्षणिक और सामाजिक इत्यादि परामर्श प्रदान करके लोगों का जीवन के मुद्दों में मार्गदर्शन करना।

साइट का दृष्टिकोण:

यह साइट अह्लुस-सुन्नह वल-जमाअह के सिद्धांत के प्रचार-प्रसार और पुनीत पूर्वजों के अनुसरण पर स्थापित है। तथा यह प्रयासरत है कि प्रश्नों के उत्तर पवित्र क़ुरआन और सही सुन्नत के प्रमाण पर आधारित हों, और चारों मतों (विचारों) के विद्वानों; इमाम अबू हनीफा, इमाम मालिक, इमाम शाफेई, इमाम अहमद बिन हंबल और अन्य पिछले और बाद में आने वाले विद्वानों के शब्दों, न्यायशास्त्रीय परिषदों (फिक़्ह अकादमियों) के निर्णयों तथा विभिन्न इस्लामी विषयों में शोध करनेवाले विद्यार्थियों से लिया गया हो।

इस साइट पर अशिष्ट व कठोर प्रतिक्रिया, अपशब्द और व्यर्थ तर्कवितर्क के बेकार व लाभहीन मुद्दों में शामिल होने से बचा जाता है।

ऐ अल्लाह, हम तुझसे इस मामले में स्थिरता, सुपथ पर दृढ़ संकल्प और जिस चीज़ से तू प्यार करता और प्रसन्न होता है उसकी तौफ़ीक़ मांगते हैं।