वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर का सहयोग करें

हम आशा करते हैं कि आप साइट का समर्थन करने के लिए उदारता के साथ अनुदान करेंगे। ताकि, अल्लाह की इच्छा से, आपकी साइट – वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर - इस्लाम और मुसलमानों की सेवा जारी रखने में सक्षम हो सके।

वह बीमार है और उसे निरंतर दवा की ज़रूरत है

04-04-2021

प्रश्न 106455

एक आदमी है जो दिल की बीमारी से पीड़ित है और उसे निरंतरता के साथ दवाई की ज़रूरत है। अर्थात् हर आठ घंटे या छह घंटे में। तो क्या उससे रोज़े की अनिवार्यता समाप्त हो जाएगीॽ

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

“हाँ, उससे रोज़े की अनिवार्यता समाप्त हो जाएगी, और वह हर दिन के बदले एक ग़रीब व्यक्ति को खाना खिलाएगा। यदि वह चाहे तो प्रत्येक ग़रीब व्यक्ति को एक चौथाई ‘साअ’ चावल दे सकता है, और यदि वह उसके साथ कुछ मांस भी शामिल कर दे, तो यह बेहतर है। और अगर वह चाहे, तो उन्हें रमज़ान की आखिरी रात में खाना खिला दे, या रमज़ान के बाद किसी दूसरे दिन उन्हें दोपहर का भोजन करा सकता है। यह सब जायज़ है।” उद्धरण समाप्त हुआ।

“मजमूओ फतावा इब्ने उसैमीन”, फतावा अस-सियाम (126)।

कफ्फारा (परायश्चित)
वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर में देखें