वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर का सहयोग करें

हम आशा करते हैं कि आप साइट का समर्थन करने के लिए उदारता के साथ अनुदान करेंगे। ताकि, अल्लाह की इच्छा से, आपकी साइट – वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर - इस्लाम और मुसलमानों की सेवा जारी रखने में सक्षम हो सके।

क्या कफ़्फ़ारा में बच्चों को खाना खिलाना पर्याप्त हैॽ

03-05-2019

प्रश्न 133076

क्या क़सम के कफ़्फ़ारा में बच्चों को गरीबों (मिसकीनों) में से माना जाएगाॽ और क्या खाना खिलाने में कोई विशिष्ट भोजन होगा या कोई भी भोजन हो सकता हैॽ

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह के लिए योग्य है।

''सबसे पहले:

यदि शरई तौर पर बच्चों पर खर्च करने का ज़िम्मेदार व्यक्ति गरीब है, और बच्चों के पास कोई धन नहीं है जिससे वह उन पर खर्च कर सके, तो कफ़्फ़ारा में उनका एतिबार मिसकीनों की संख्या में किया जाएगा।

दूसरा :

तथा कफ़्फ़ारात में माना जाने वाला भोजन वह है जो उस जिन्स के औसत से हो जिससे कफ़्फ़ारा देनेवाला स्वयं खाता है और अपने परिवार को खिलाता है, जैसे- खजूर, या गेंहू, या मकई या चावल या अन्य पदार्थ।

और अल्लाह तआला ही तौफ़ीक़ प्रदान करने वाला है, तथा अल्लाह तआला हमारे पैगंबर मुहम्मद, उनके परिवार और उनके साथियों पर दया एवं शांति अवतरित करे।

वैज्ञानिक अनुसंधान और इफ़्ता की स्थायी समिति,

शैख अब्दुल अज़ीज़ बिन बाज़ .. शैख अब्दुर् रज़्ज़ाक़ अफ़ीफ़ी .. शैख अब्दुल्लाह बिन ग़ुदय्यान .. शैख अब्दुल्लाह बिन क़ऊद।

"फतावा स्थायी समिति, द्वितीय संग्रह'' (9/219)।

कफ्फारा (परायश्चित)
वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर में देखें