वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर का सहयोग करें

हम आशा करते हैं कि आप साइट का समर्थन करने के लिए उदारता के साथ अनुदान करेंगे। ताकि, अल्लाह की इच्छा से, आपकी साइट – वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर - इस्लाम और मुसलमानों की सेवा जारी रखने में सक्षम हो सके।

क्या मासिक धर्म वाली महिला रोज़ा रख सकती हैॽ

27-04-2020

प्रश्न 7852

जब महिला अपने मासिक धर्म की अवधि में हो, तो क्या वह रमज़ान के दौरान रोज़ा रखना बंद कर सकती है और जिन दिनों का रोज़ा उसने नहीं रखा है उनके स्थान पर अन्य दिनों में रोज़ा रख सकती हैॽ

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

मासिक धर्म वाली महिला का रोज़ा रखना सही (मान्य) नहीं है और न ही उसके लिए रोज़ा रखना जायज़ है। जब वह अपने मासिक धर्म की अवधि में होगी, तो वह रोज़ा रखना बंद कर देगी और पवित्र होने के बाद उन दिनों के स्थान पर रोज़ा रखेगी जिन दिनों का उसने रोज़ा नहीं रखा था।

मासिक धर्म और प्रसव रक्तस्राव उज़्र वालों के रोज़े
वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर में देखें