बुधवार 8 रजब 1446 - 8 जनवरी 2025
हिन्दी

दूसरे की ओर से जमरात को कंकड़ी मारने का हुक्म

प्रश्न

मैंने एक बूढ़े व्यक्ति की ओर से जमरात को कंकड़ी मार दी, तो अब मुझे क्या करना चाहिए?

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

यदि यह व्यक्ति जिसने आपको अपनी ओर से जमरात को कंकड़ी मारने के लिए वकील बनाया (ज़िम्मेवारी सौंपी) है, वह कठिनाई और भीड़ के कारण कंकड़ी मारने में असमर्थ है, तो आपके लिए उसकी ओर से कंकड़ी मारने की अनुमति है। तथा आपने उल्लेख किया कि वह बुजुर्ग (बूढ़ा) आदमी है, इसलिए सबसे अधिक संभावना यह है कि वह स्वयं कंकड़ी मारने में असमर्थ है।

''फतावा अल-लज्नह अद-दाईमह (11/286)'' में आया हैः

''जो व्यक्ति जमरात को कंकड़ी मारने में असमर्थ है, वह अपनी ओर से कंकड़ी मारने के लिए किसी को नियुक्त कर सकता है। इस संबंध में जमरतुल अक़बह और अन्य सभी जमरात बराबर हैं। तथा उसे किसी ऐसे व्यक्ति को (प्रतिनिधि) नियुक्त करना चाहिए जो भरोसेमंद हो और उस वर्ष हज भी कर रहा हो ...''

इस आधार पर, आपका उस बुजुर्ग व्यक्ति की ओर से जमरात को कंकड़ी मारना पर्याप्त है और आप को कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है।

आपको चाहिए कि प्रत्येक जमरात को कंकड़ी मारते समय पहले अपनी ओर से कंकड़ी मारें फिर उसकी ओर से कंकड़ी मारें। आपको से प्रत्येक जमरात पर इसी तरह करना चाहिए। आपको ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है कि आप तीनों जमरात को पहले अपनी तरफ से कंकड़ी मार लें, और फिर वापस लौटकर उसकी तरफ से कंकड़ी मारें। बल्कि आप एक ही स्थान पर खड़े रहते हुए प्रत्येक जमरात को उसकी तरफ से और अपनी तरफ़ से कंकड़ी मार सकते हैं। लेकिन आप कंकड़ी मारने की शुरूआत पहले अपनी तरफ़ से करेंगे।  

तथा प्रश्न संख्याः (36853) देखें।

और अल्लाह तआला ही क सबसे अधिक ज्ञान रखता है।

स्रोत: साइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर