इसमें उन विषयों पर आधारित प्रश्नों को प्रस्तुत किया गया है जिनका संबंध उन चीज़ों से है जिन्हें मुसलमानों को करना या छोड़ देना चाहिए, तथा इबादतों, लेनदेन, रीति-रिवाज, पोशाक, भोजन, चिकित्सा और दवा-उपचार आदि से संबंधित जिन बातों से एक मुसलमान अज्ञान नहीं रह सकता, इसी तरह शरीयत के ग्रंथों से फिक़्ही अहकाम को ग्रहण करने के नियमों से संबंधित विषय।