मंगलवार 7 रजब 1446 - 7 जनवरी 2025
हिन्दी

क्या मासिक धर्म वाली महिला रोज़ा रख सकती हैॽ

प्रश्न

जब महिला अपने मासिक धर्म की अवधि में हो, तो क्या वह रमज़ान के दौरान रोज़ा रखना बंद कर सकती है और जिन दिनों का रोज़ा उसने नहीं रखा है उनके स्थान पर अन्य दिनों में रोज़ा रख सकती हैॽ

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

मासिक धर्म वाली महिला का रोज़ा रखना सही (मान्य) नहीं है और न ही उसके लिए रोज़ा रखना जायज़ है। जब वह अपने मासिक धर्म की अवधि में होगी, तो वह रोज़ा रखना बंद कर देगी और पवित्र होने के बाद उन दिनों के स्थान पर रोज़ा रखेगी जिन दिनों का उसने रोज़ा नहीं रखा था।

स्रोत: فتاوى اللجنة الدائمة