वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर का सहयोग करें

हम आशा करते हैं कि आप साइट का समर्थन करने के लिए उदारता के साथ अनुदान करेंगे। ताकि, अल्लाह की इच्छा से, आपकी साइट – वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर - इस्लाम और मुसलमानों की सेवा जारी रखने में सक्षम हो सके।

क्या मोहरिम के लिए सोते समय अपने सिर को कवर करना जायज़ है ?

30-10-2013

प्रश्न 106562

क्या मोहरिम के लिए सोते समय अपने सिर को कवर करना जायज़ है ?

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

‘‘यदि वह (मोहरमि) महिला है तो यह बात सर्वज्ञात है कि उसके लिए अपने सिर को कवर करना जायज़ है। लेकि यदि वह पुरूष है तो न तो सोने की हालत में जायज़ है और न ही बेदारी की हालत में, लेकिन अगर वह सोने की अवस्था में उसे ढाँप ले, फिर जागे तो उसके लिए अपने सिर को खोलना ज़रुरी है और उसके ऊपर कोई चीज़ अनिवार्य नहीं है ; क्योंकि सोने वाले व्यक्ति से क़लम को उठा लिया गया है।’’ अंत हुआ।

“मजमूओ फ़तावा इब्ने उसैमीन” (22/ 128).

एहराम की हालत में निषिध काम
वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर में देखें