वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर का सहयोग करें

हम आशा करते हैं कि आप साइट का समर्थन करने के लिए उदारता के साथ अनुदान करेंगे। ताकि, अल्लाह की इच्छा से, आपकी साइट – वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर - इस्लाम और मुसलमानों की सेवा जारी रखने में सक्षम हो सके।

अगर मासिक धर्म वाली महिला एहराम बांध ले तो उसे क्या करना चाहिएॽ

23-07-2018

प्रश्न 11574

अगर महिला को उम्रा करने के दौरान मासिक धर्म आ जाए तो उसे क्या करना चाहिएॽ वह क्या करेगी और क्या नहीं करेगीॽ

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

अगर महिला मासिक धर्म की अवस्था में एहराम बांध ले तो वह सभी वे काम करेगी जो हज्ज और उम्रा करने वाला करता है, परंतु वह अल्लाह के घर (काबा) का तवाफ़ नहीं करेगी, वह तवाफ़ को पवित्र होने तक विलंब कर देगी।

शैख अब्दुल करीम अल-खुज़ैर।

तथा वह अल्लाह का स्मरण कर सकती है, उससे प्रार्थना कर सकती है, तल्बिया पढ़ सकती है और अच्छे कार्य सकती है।

और अल्लाह तआला ही सबसे अधिक ज्ञान रखता है।

हज्ज और उम्रा का तरीक़ा
वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर में देखें