वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर का सहयोग करें

हम आशा करते हैं कि आप साइट का समर्थन करने के लिए उदारता के साथ अनुदान करेंगे। ताकि, अल्लाह की इच्छा से, आपकी साइट – वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर - इस्लाम और मुसलमानों की सेवा जारी रखने में सक्षम हो सके।

हैलोवीन के त्योहार की मिठाई उसका जश्न मनाने के समय के अलावा में खरीदने का हुक्म

25-12-2015

प्रश्न 177446

मेरे पिता ने हैलोवीन त्योहार की कुछ मिठाइयाँ उस तारीख से बहुत पहले खरीदीं जिसमें काफिर लोग इस अवसर पर उत्सव मनाते हैं। उन्हों ने इसे मात्र इसलिए खरीदा है क्योंकि यह हमें पसंद है। अन्यथा वे पूरी तरह से जानते हैं कि इसका जश्न मनाना जायज़ नहीं है और इस बारे में उन्हें कोई संदेह नहीं है। तो क्या इस मिठाई (कैंडी) को खाना जायज़ है?

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

उत्तर :

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह के लिए योग्य है।

उत्सव मनाने के समय के अलावा में, इस मिठाई को खरीदने में कोई आपत्ति की बात नहीं है ;क्योंकि यह उत्सव में भाग लेना, या उस पर मदद करना नहीं समझा जायेगा।

तथा लाभ के लिए प्रश्न संख्या (90026) का उत्तर देखें।

बिद्अत
वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर में देखें