रविवार 21 जुमादा-2 1446 - 22 दिसंबर 2024
हिन्दी

ईद की नमाज़ में इमाम के साथ अतिरिक्त तकबीरों के दौरान शामिल होना

प्रश्न

अगर मैं ईद की नमाज़ में इमाम के साथ उस समय शामिल होता हूँ जब वह तकबीर-ए-तहरीमा के बाद अतिरिक्त तकबीरें कहना शुरू कर देता है, तो क्या मैं इमाम के तकबीर कह लेने के बाद वे तकबीरें कहूँ जो मुझसे छूट गई थींॽ

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

शैख इब्ने उसैमीन रहिमहुल्लाह से पूछा गया : अगर मैंने इमाम को इस हाल में पाया कि वह ईद की नमाज़ पढ़ा रहा था और अतिरिक्त तकबीरें कह रहा था, तो क्या हुक्म हैॽ क्या मैं उन तकबीरों को पूरा करूँ, जो मुझसे छूट गई थीं या मुझे क्या करना चाहिएॽ

तो उन्होंने जवाब दिया :

“यदि आप इमाम के साथ तक्बीरों के दौरान शामिल हों, तो आप पहले तकबीर-ए-तहरीमा कहें, फिर शेष तकबीरों में इमाम का पालन करें और जो गुज़र गया, उसे आपको पूरा करने की ज़रूरत नहीं है।”

स्रोत: “मजमूओ फतावा इब्ने उसैमीन” (16/245)