शनिवार 23 ज़ुलहिज्जा 1445 - 29 जून 2024
हिन्दी

ज्ञान और धर्म-प्रचार

इसमें इस्लामी ज्ञान प्राप्त करने, उसके शिष्टाचार और उसे प्राप्त करने में सहायक कारणों, विभिन्न विज्ञानों के बारे में इस्लाम के दृष्टिकोण, इस्लाम को फैलाने के तरीक़े और सामान्य जन को उसका प्रचार करने से संबंधित विषयों पर आधारित प्रश्नों को प्रस्तुत किया गया है।