सोमवार 22 जुमादा-2 1446 - 23 दिसंबर 2024
हिन्दी

अगर मासिक धर्म वाली महिला एहराम बांध ले तो उसे क्या करना चाहिएॽ

प्रश्न

अगर महिला को उम्रा करने के दौरान मासिक धर्म आ जाए तो उसे क्या करना चाहिएॽ वह क्या करेगी और क्या नहीं करेगीॽ

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

अगर महिला मासिक धर्म की अवस्था में एहराम बांध ले तो वह सभी वे काम करेगी जो हज्ज और उम्रा करने वाला करता है, परंतु वह अल्लाह के घर (काबा) का तवाफ़ नहीं करेगी, वह तवाफ़ को पवित्र होने तक विलंब कर देगी।

शैख अब्दुल करीम अल-खुज़ैर।

तथा वह अल्लाह का स्मरण कर सकती है, उससे प्रार्थना कर सकती है, तल्बिया पढ़ सकती है और अच्छे कार्य सकती है।

और अल्लाह तआला ही सबसे अधिक ज्ञान रखता है।

स्रोत: शैख मुहम्मद सालेह अल-मुनज्जिद