वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर का सहयोग करें

हम आशा करते हैं कि आप साइट का समर्थन करने के लिए उदारता के साथ अनुदान करेंगे। ताकि, अल्लाह की इच्छा से, आपकी साइट – वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर - इस्लाम और मुसलमानों की सेवा जारी रखने में सक्षम हो सके।

मोहरिम व्यक्ति के लिए सुगंधित साबुन इस्तेमाल करने का हुक्म

01-11-2011

प्रश्न 109358

एहराम की हालत में सुगंधित साबुन के द्वारा स्नान करने का क्या हुक्म है ॽ

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

“इसमें कोई आपत्ति की बात नहीं है ; क्योंकि यह महक सुगंध नहीं है और न ही उसे सुगंध के लिए इस्तेमाल किया जाता है, बल्कि वह मात्र महक को सुगंधित करने (अच्छा बनाने) के लिए है।” अंत हुआ।

एहराम की हालत में निषिध काम
वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर में देखें