वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर का सहयोग करें

हम आशा करते हैं कि आप साइट का समर्थन करने के लिए उदारता के साथ अनुदान करेंगे। ताकि, अल्लाह की इच्छा से, आपकी साइट – वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर - इस्लाम और मुसलमानों की सेवा जारी रखने में सक्षम हो सके।

श्रमिकों की ओर से ज़कात निकालना

18-06-2017

प्रश्न 34519

हमारे पास एक कारखाना और खेत है जहाँ कुछ श्रमिक काम करते हैं और मज़दूरी लेते हैं। तो क्या हम उनकी ओर से ज़कातुल-फित्र का भुगतान कर सकते हैं। या वे स्वयं अपनी ओर से उसका भुगतान करेंगेॽ

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह के लिए योग्य है।

वे श्रमिक जो कारखाने और खेत में काम करने के लिए मज़दूरी लेते हैं, वे स्वयं अपनी ओर से ज़कातुल-फित्र को निकालें गे; क्योंकि मूलतः वह उन्हीं के ऊपर अनिवार्य है। (अतः आपके लिए उसे उनकी ओर से निकालना जरूरी नहीं है)।

और अल्लाह तआला ही तौफीक़ प्रदान करनेवाला है।

ज़कातुल-फित्र
वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर में देखें