हम आशा करते हैं कि आप साइट का समर्थन करने के लिए उदारता के साथ अनुदान करेंगे। ताकि, अल्लाह की इच्छा से, आपकी साइट – वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर - इस्लाम और मुसलमानों की सेवा जारी रखने में सक्षम हो सके।
अल्लाह मुझे क्षमा प्रदान करे। मैंने धूम्रपान छोड़ दिया और रजब के महीने के सातवें दिन से रोज़ा रखना शुरू कर दिया और शाबान के महीने के अंत तक रोज़ा रखा तथा शाबान और रमज़ान के बीच कोई अलगाव (अंतर) नहीं किया। क्योंकि इससे संबंधित अलग-अलग फतवे हैं। कृपया मुझे सलाह दें, अल्लाह तआला आपको इसका प्रतिफल दे।
हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.
सर्वप्रशंसा उस अल्लाह के लिए है जिसने आपको इस हराम चीज़ (धूम्रपान) को छोड़ने की तौफीक़ प्रदान की। हम अल्लाह तआला से अपने लिए और आपके लिए मृत्यु तक उसके धर्म पर स्थिरता व दृढ़ता का प्रश्न करते हैं।
तथा आपका शाबान और रमज़ान के बीच निरंतर रोज़ा रखना जायज़ है।
आपने ऐसा करके सुन्नत का पालन किया है। प्रश्न संख्या (13726) और (26850) देखें।
इस्लाम प्रश्न और उत्तर