वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर का सहयोग करें

हम आशा करते हैं कि आप साइट का समर्थन करने के लिए उदारता के साथ अनुदान करेंगे। ताकि, अल्लाह की इच्छा से, आपकी साइट – वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर - इस्लाम और मुसलमानों की सेवा जारी रखने में सक्षम हो सके।

क्या तौबा करने वाला लज्जित व्यक्ति निश्चित रूप से यह कह सकता है कि उसकी तौबा सवीकार हो गई

29-11-2022

प्रश्न 5220

यदि तौबा करने वाले व्यक्ति ने अपने और अपने दिल के बीच तौबा की शर्तों को पूरा कर लिया है, तो क्या वह इस बात से सुनिश्चित हो सकता है कि उसकी तौबा स्वीकार कर ली गई है, या क्या वह केवल आशा कर सकता हैॽ

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

हमने यह प्रश्न शैख मुहम्मद बिन सालेह अल-उसैमीन के सामने रखा, तो उन्होंने इस प्रकार उत्तर दिया :

नहीं, वह केवल इसकी आशा कर सकता है। कोई भी व्यक्ति तौबा स्वीकार होने के बारे में सुनिश्चित नहीं हो सकता है।” उद्धरण समाप्त हुआ।

और अल्लाह तआला ही सबसे अधिक ज्ञान रखता है।

क्षमायाचना (तौबा) के प्रावधान
वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर में देखें