सोमवार 22 जुमादा-2 1446 - 23 दिसंबर 2024
हिन्दी

एहराम से पहले सुगंध लगाना मुसतहब है

प्रश्न

एहराम पहनने से पहले सुगंध लगाने का क्या हुक्म है ?

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

‘‘स्नान करने के बाद एहराम बाँधने के समय स्नान करना सुन्नत है, यह इसलिए कि नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने अपने एहराम बाँधने के लिए सुगंध का प्रयोग किया है। आयशा रज़िल्लाहु अन्हा कहती हैं कि : ‘‘मैं नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम को उनके एहराम बाँधने से पहले उनके एहराम के लिए सुगंध लगाती थी।’’ तथा मुश्क (कस्तूरी) की चमक आप सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के सिर के माँग में दिखाई पड़ती थी जबकि आप एहराम की हालत में होते थे।’’ अंत हुआ।

मजमूउल फतावा लिब्ने उसैमीन (22/9).

स्रोत: साइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर