रविवार 21 जुमादा-2 1446 - 22 दिसंबर 2024
हिन्दी

उसने अपने ऊपर अनिवार्य रोज़ों की अभी तक क़ज़ा नहीं की

प्रश्न

मैंने मासिक धर्म के कारण रमज़ान के महीने के छूट जाने वालों रोज़ों की अभी तक क़ज़ा नहीं की। मैं उन दिनों को गिनने में सक्षम नहीं हूँ। तो मुझे क्या करना चाहिए?

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

ऐ धार्मिक बहन! आपको चाहिए कि प्रबल अनुमान के माध्यम से उनकी संख्या जानने का भरपूर प्रयास करें और आप उतने दिनों के रोज़े रखें जिनके बारे में आपका प्रबल गुमान हो कि आपने उनके रोज़े छोड़ दिए हैं। तथा आप अल्लाह तआला से सहायत और सामर्थ्य का प्रश्न करें। अल्लाह तआला का फरमान है :

 لا يُكَلِّفُ اللَّهُ نَفْساً إِلاَّ وُسْعَهَا    [البقرة : 286]

“अल्लाह तआला किसी प्राणी पर उसकी शक्ति से अधिक भार नहीं डालता।” (सूरतुल बक़रा : 286)

आप अपनी तरफ से पूरी कोशिश करें, सही संख्या तक पहुँचने के लिए भरपूर प्रयास करें और अपने लिए सावधानी का पहलू अपनाएँ। ताकि आप उतने दिनों के रोज़ें रखें जितने दिनों के रोज़े आपने अपने प्रबल गुमान के अनुसार छोड़ दिए थे। तथा आपको अल्लाह तआला से तौबा करना चाहिए।

और अल्लाह तआला ही सामर्थ्य प्रदान करने वाला है।

स्रोत: शैख इब्ने बाज रहिमहुल्लाह के फतावों से.