रविवार 21 जुमादा-2 1446 - 22 दिसंबर 2024
हिन्दी

बाएँ हाथ से ज़बह करने का हुक्म

प्रश्न

किसी जानवर को बाएँ हाथ से ज़बह करने का क्या हुक्म हैॽ

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

किसी जानवर को बाएँ हाथ से ज़बह करने में कोई हर्ज नहीं है।

फतवा जारी करने की स्थायी समिति के विद्वानों से पूछा गया :

एक दिन मैंने एक दावत करने का फैसला किया, और मैं अपने मेहमानों के लिए खाना पकाने के लिए रसोइया लाया। फिर मैं यह देखकर चौंक गया कि रसोइया शरीयत के अनुसार “बिस्मिल्लाह व  अल्लाहु अकबर” (अल्लाह के नाम पर और अल्लाह सबसे महान है) कहने के साथ, अपने बाएँ हाथ से जानवर ज़बह कर रहा है। मैं उस पर चिल्लाया : “नहीं, ऐसा नहीं है!”, तो उसने मुझसे कहा : “मैंने मशाइख (विद्वानों) से अनुमति तलब की और उन्होंने मुझे बाएँ हाथ से ज़बह करने की अनुमति दी है।”

तो उन्होंने उत्तर दिया : “इसमें कोई हर्ज नहीं है, लेकिन यदि संभव हो तो दाहिने हाथ से ज़बह करना बेहतर है।” उद्धरण समाप्त हुआ।

“फतावा अल-लजनह अद-दाईमह” (22/474-475)।

और अल्लाह तआला ही सबसे अधिक ज्ञान रखता है।  

स्रोत: साइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर