रविवार 21 जुमादा-2 1446 - 22 दिसंबर 2024
हिन्दी

भूमि खरीदने और बेचने का हुक्म

167150

प्रकाशन की तिथि : 12-12-2011

दृश्य : 5390

प्रश्न

क्या भूमि, अचल संपत्ति में निवेश करके लाभ उठाना जाइज़ है ?
आपकी मदद का बहुत बहुत धन्यवाद। मैं आपके उत्तर की प्रतीक्षा कर रहा हूँ।

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह के लिए योग्य है।

भूमि का खरीदना और बेचना जाइज़ है, क्योंकि यह अल्लाह तआला के इस फरमान में दाखिल है :

وَأَحَلَّ اللَّهُ الْبَيْعَ [البقرة: 275]

“और अल्लाह तआला ने खरीद व बिक्री को वैध ठहराया है।” (सूरतुल बक़रा : 275).

चाहे यह निवेश करने और लाभ उठाने के लिए हो या इस्तेामल करने और लाभान्वित होने के लिए हो।

लेकिन बिक्री के शुद्ध होने के लिए कुछ शर्तों का पाया जाना ज़रूरी है :

1- बेची गई भूमि की स्पष्ट जानकारी हो, इसी तरह मूल्य की भी जानकारी होनी चाहिए, ताकि बेचने वाला और खरीदने वाला दोनों अपने मामले से भली भांति अवगत हों।

2- बिक्री आपसी सहमति से हो।

तथा अधिक जानकारी के लिए प्रश्न संख्या : (103149) का उत्तर देखना चाहिए।

स्रोत: साइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर