हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.
यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और उसके बच्चे हैं। फिर उसकी संपत्ति के बंटवारे से पहले उसके बच्चों में से एक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके पिता की विरासत में से उस बेटे का हिस्सा उसकी मृत्यु के कारण समाप्त नहीं होता है। बल्कि तुम्हारे पिता की संपत्ति को उसके सभी वारिसों में विभाजित किया जाएगा, जिनमें यह भाई भी शामिल है जो मर गया, मानो वह जीवित हो। फिर तुम्हारे इस भाई का हिस्सा उसके वारिसों : उसकी पत्नी, उसके बच्चों और इसी तरह उसके शेष सभी शरई वारिसों को दिया जाएगा।
और अल्लाह तआला ही सबसे अधिक ज्ञान रखता है।