बुधवार 10 जुमादा-2 1446 - 11 दिसंबर 2024
हिन्दी

हदीस और उसके विज्ञान

इसमें उन विषयों पर आधारित प्रश्नों को प्रस्तुत किया गया है जो पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के कथनों और कार्यों से संबंधित हैं, उसके साथ ही हदीस के कुछ अर्थों का स्पष्टीकरण किया गया है और हदीस (सनद व मतन) की सहीह और ज़ईफ़ होने के एतिबार से स्थिति और इसके जानने के नियमों का उल्लेख किया गया है।