शुक्रवार 19 रमज़ान 1445 - 29 मार्च 2024
हिन्दी

महिला के लिए हज्ज के कारण मासिक धर्म निरोधक गोलियाँ लेना जाइज़ है

प्रश्न

क्या महिला के लिए मासिक धर्म को रोकने के लिए गोलियाँ सेवन करना वैध है ताकि वह लोगों के साथ हज्ज कर सके ?

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान अल्लाह के लिए योग्य है।

"महिला के लिए गर्भ निरोधक गोलियाँ लेने में कोई बात नहीं है जो रमज़ान के दिनों में उसके मासिक धर्म को रोक दें ताकि वह लोगों के साथ रोज़ा रख सके, इसी तरह हज्ज के दिनों में ताकि वह लोगों के साथ तवाफ कर सके और हज्ज के कार्यों से बाधित न हो, और अगर गोलियों के अलावा कोई दूसरी चीज़ उपलब्ध हो जो मासिक धर्म को रोक दे तो उस के सेवन में भी कोई बात नहीं है जबकि उस में कोई शरई (धार्मिक) रूकावट या नुक़सान न हो।" (शैख अब्दुल अज़ीज़ बिन बाज़ रहिमहुल्लाह की बात समाप्त हुई )

स्रोत: फतावा इब्ने बाज़ (17/60)