रविवार 21 जुमादा-2 1446 - 22 दिसंबर 2024
हिन्दी

इस्लाम में प्रवेश करने के इच्छुक व्यक्ति के लिए प्रारंभिक बिंदु

प्रश्न

मैं जानना चाहता हूँ कि क्या सत्य धर्म इस्लाम में रूचि रखने वाले व्यक्ति के लिए कोई प्रारंभिक बिंदु है क्योंकि मुझे बहुत से अलग अलग उत्तर प्राप्त हुए हैं ॽ

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

जी हाँ, इसके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु है और वह शहादतैन (दो गवाहियों) का बोलना अर्थात् “ला इलाहा इल्लल्लाह” और “मुहम्मदुर्रसूलुल्लाह” का इक़रार करना है। और आपके प्रश्न का यही एकमात्र उत्तर है। (और अधिक विस्तार के लिए वेबसाइट की सेवाएं, इस्लाम स्वीकार करना अनुभाग के अंतर्गत प्रश्नों विशेषकर प्रश्न संख्या : 378 देखें)।

इस धर्म में आपका स्वागत है, और जिस चीज़ की तरफ आप ध्यानमग्न हुए हैं उस पर आपको बधाई देते हैं। अल्लाह तआला आप को हर बुराई से बचाए।

स्रोत: शैख मुहम्मद सालेह अल-मुनज्जिद