हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.
अल्लाह तआला ने हमें अपने रसूल मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के माध्यम से हज्ज और उम्रा के दौरान इज़ार (तहबंद) और रिदा (चादर) पहनने का आदेश दिया है, जिसकी हिकमत वही जानता है। इसलिए हमें सवाब की आशा में उसके आदेश का पलन करना है, चाहे हमें उसकी हिकमत का पता हो या न हो। विद्वानों ने इस (की हिकमत) के बारे में जो उल्लेख किया है, वह यह है : क़ियामत के दिन लोगों के उठाए जाने और इकट्ठा किए जाने की स्थिति की याद दिलाना, तथा हाजी को विनम्रता और अमीर एवं गरीब के बीच समानता का एहसास दिलाना। हम अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि हमें और आपको सामर्थ्य और शुद्धता प्रदान करे और सत्य पर सुदृढ़ रखे यहाँ तक कि हम उससे जा मिलें।
और अल्लाह ही सामर्थ्य प्रदान करने वाला है। तथा अल्लाह हमारे नबी मुहम्मद, आपके परिवार और साथियों पर दया और शांति अवतरित करे।