शुक्रवार 21 जुमादा-1 1446 - 22 नवंबर 2024
हिन्दी

मासिक धर्म वाली महिला कब रोज़ा रखेगीॽ

प्रश्न

मेरी मासिक अवधि आमतौर पर सात और आठ दिनों के बीच रहती है। कभी-कभी सातवें दिन मुझे कोई रक्त नहीं दिखता है, और न ही मुझे पवित्रता (अवधि की समाप्ति) का कोई संकेत दिखाई देता है। तो ऐसी स्थिति में, नमाज़ पढ़ने, रोज़ा रखने और संभोग के संदर्भ में क्या हुक्म हैॽ

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

आप जल्दबाज़ी न करें जब तक कि आप वह सफेद निर्वहन न देख लें, जिसे महिलाएँ पहचानती हैं और जो शुद्धता (अवधि की समाप्ति) का संकेत है। क्योंकि रक्तस्राव के बंद होने का मतलब यह नहीं है कि मासिक धर्म से पवित्रता हासिल हो गई। बल्कि यह पवित्रता के संकेत को देखने और (मासिक धर्म की) सामान्य अवधि के बीतने से पता चलता है।

स्रोत: शैख इब्ने बाज़ रहिमहुल्लाह के फतावा से उद्धृत