रविवार 21 जुमादा-2 1446 - 22 दिसंबर 2024
हिन्दी

क्या तवाफ़ और सई के बीच अंतराल की कोई निश्चित समय सीमा हैॽ

प्रश्न

क्या तवाफ और सई के बीच अंतराल की कोई निश्चित समय सीमा हैॽ

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

“तवाफ और सई के बीच अतंराल की कोई निश्चित समय सीमा नहीं है। क्योंकि उन्हें निरंतर एक के बाद एक करना शर्त (आवश्यक) नहीं है। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि बेहतर यह है कि जब कोई व्यक्ति तवाफ कर ले, तो सई करे। क्योंकि नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने अपना तवाफ करने के बाद सीधे अपनी सई की। लेकिन अगर कोई व्यक्ति इसमें देर करे, चुनाँचे वह दिन की शुरुआत में तवाफ़ करे और दिन के अंत में सई करे, या एक या दो दिन के बाद करे, तो इसमें उसके लिए कोई हर्ज नहीं है। क्योंकि तवाफ़ और सई को लगातार एक के बाद एक करना वाजिब नहीं है।” उद्धरण समाप्त हुआ।

“मजमूओ फ़तावा इब्ने उसैमीन” (22/421)

स्रोत: साइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर