हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.
“उसका रोज़ा स्थापित नहीं होगा और उसके लिए उस दिन के रोज़े की क़ज़ा करना अनिवार्य है। क्योंकि मूल सिद्धांत यह है कि मासिक धर्म अभी भी चल रहा है और उसका शुद्धता का यक़ीन न होने के उपरांत भी रोज़े में प्रवेश करना, उसका इबादत में उसके सही होने की शर्त में संदेह के साथ प्रवेश करना है, और यह बात रोज़े के स्थापित होने को रोकती है।” उद्धरण का अंत हुआ।
आदरणीय शैख मुहम्मद बिन उसैमीन।
“मज्मूओ फतावा इब्न उसैमीन”, फतावा अस्सियाम (107. 108).